आज उत्तर भारत के प्रमुख हिन्दू संगठनों द्वारा स्थानीय मोहाली के एक रिसोर्ट में राष्ट्रीय स्तरीय बैठक रखी गयी जिसमें सनातन धर्म के उथान के लिए सभी ने एक मंच पर आने का फैसला लिया और शिव सेना हिन्द के नाम से संघठन का गठन किया गया, जिसमें कट्टर हिन्दू नेता निशांत शर्मा जी को सनातन धर्म के प्रति उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखते हुए संघठन का राष्ट्रीय अधक्षय नियुक्त किया गया ओर सं बृजेश पूरी जी और संत समुंदर पूरी जी को संगठन ला संरक्षक नियुक्त किया गया. मीटिंग को सम्बोधित करते हुए श्री निशांत शर्मा जी ने कहा कि आज समयकी जरूरत थी कि सभी हिन्दू भाई एक मंच पर इक्कठे हो कर चले जिसके चलते उन्होंने सभी संघठनो से बात की जिसका परिणाम आज शिव सेना हिन्द के रूप में आया है, उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा जो ज़िम्मेवारी उन्हें दी गयी है उसे वो तहदिल से निभाएंगे और पहले से भी ज्यादा शक्ति के साथ सनातन धर्म के स्तर को ऊपर उठाने हेतु कार्य किये जायेंगे . उन्होंने कहा कि इस संगठन में पूरे भारत वर्ष से हिन्दू भाईओं को साथ जोड़ा जाएगा और सनातन धर्म के उथान के लिए एक जुट होकर कार्य किये जायेंगे. शुरुवाती बैठक में पार्टी की कार्यकारणी टीम और बाकी राज्यो से आये सदस्यों को ओहदे बाटें गए.
मीडिया को जानकारी देते हुए निशांत शर्मा जी ने कहा कि पार्टी के मुख्य उद्देश्यों में सबसे पहले
1. आतंकवाद के समय शहीद हुए 35000 हिंदुओं को मुयावजा दिलाना
2. आतंकवाद के दौरान जिन पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर पंजाब के माहौल ठीक किया बाद पर उनपर ही पर्चे डाल कर जेल में डाल दिया गया और आज उनकी सज़ा खत्म होने पर भी उन्हें रिहा नही किया गया, उनका संगठन उनकी रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
3. जिन आतंकवादियों को कोर्ट ने फांसी की सज़ा दी है उनकी फांसी हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा.
4. कुछ ईसाई जत्थे बंदियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में भोले भाले लोगो को लालच देकर जबरी धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है उसके विरोध रणनीति बनाकर धर्म परिवर्तन को रोकना.
5. गरम खयाली लोगो द्वारा सोशल.मीडिया पर आतंकवादियों को हीरो या संत के रूप में पेश किया जा रहा है, और कुछ लोग सोशल मीडिया पर जान भुज कर अपने निजी स्वार्थ के लिए गलत बयान बाज़ी दे रहे हैं उनपर नकेल कसने हेतु.
6. मंदिरों और धार्मिक संस्थानों से सनातन धर्म के प्रचार को बढ़ाने हेतु.
7. हिन्दू देवी देवताओं के स्वरूप पर पूरण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु ठोस रणनीति बनाई जाएगी.
8. प्राचीन मंदिरों को विषय पैकेज दिलाने हेतु.
इस मौके पर हिन्दू नेता अमरजीत शर्मा जी जो संगठन का राष्ट्रीय वरिष्ठ उपादक्षय और कोर कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया. और लुधियाना से हिन्दू नेता रोहित साहनी को संघठन का राष्ट्रीय महासचिव लगाया गया अशोक तिवारी जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम अनुशासन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया. खन्ना से महंत कश्मीर गिरी जी को राष्ट्रीय उप प्रमुख की जिम्मेवारी दी गयी. मोगा से हिन्दू नेता राहुल शर्मा जी को शिव सेना हिन्द के युथ विंग के राष्ट्रीय प्रधान नियुक्त किया गया. पंजाब के प्रमुख हिन्दू नेता अमित अरोड़ा जी को शिव सेना हिन्द युथ विंग के उत्तर भारत के चेयरमैन की जिम्मेवारी दी गयी. पंडित राजेश गौड़ और राजीव शर्मा जी को राष्ट्रीय सलाहकार नियुक किया गया. एडवोकेट दीपक शर्मा जी को लीगल एडवाइजर लगाया गया. अमृतसर से एडवोकेट सुनील अरोड़ा जी को शिव सेना हिन्द का उत्तर भारत प्रमुख लगाया गया .लुधियाना से सौरव अरोड़ा जी को शिव सेना हिन्द का पंजाब प्रधान नियुक्त किया गया. जालंधर से कट्टर हिन्दू नेता इशांत शर्मा जी को शिव सेना हिन्द के युथ विंग का पंजाब प्रधान नियुक्त किया गया. लुधियाना से संदीप वर्मा जी को पंजाब सिनिअर उप प्रमुख का पद दिया गया. रजिंदर धारीवाल को पंजाब चेयरमैन की जिम्मेवारी दी गयी. वनीत जी को पंजाब ग्रामीण इलाकों का प्रधान नियुक्त किया गया. पठानकोट से साहिल शर्मा जी को शिव सेना हिन्द युथ का पंजाब उप प्रमुख नियुक्त किया गया. हिन्दू नेता प्रदीप शर्मा जी को पंजाब उप प्रमुख और जम्मू कश्मीर का प्रभारी नियुक्त किया गया. कीरत सिंह मोहाली को दोआबा प्रधान नियुक्त किया गया. अश्वनी अरोड़ा को पंजाब महामंत्री. राम शर्मा जी को पंजाब सलाहकार और विक्की चीमा जी को पंजाब सचिव नियुक्त किया गया. बिन्नी वर्मा को पंजाब महासचिव और होशियारपुर से भोलू पंडित जी को पंजाब वाईस चेयरमैन लगाया गया.