प्रगति मिशन संस्था श्री साँई संस्थानऔर नवनिर्माण फाउंडेशन का अभिन्न अंग है. प्रगति मिशन का शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना एक मिशन है. संस्था हर जाति-धर्म और समुदाय के लोगों को एक साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के विकलांग, गरीब और अनाथ बच्चों के लिए कार्य कर रहा है. प्रगति मिशन शिक्षा के बल पर सशक्तिकरण में विश्वास करता हैं. शिक्षा की परियोजना को ध्यान में रख कर उसके आधार को तैयार करती है.सुदृढ़ शिक्षा बच्चों के जीवन पर लाभकारी साबित होती है.
प्रगति मिशन का मानना है कीमानव की तीन मूलभूत आवश्यकताऐं होती है रोटी, कपड़ा और मकान है, इनके उपरान्त जो कमी खलती है वह शिक्षा है. इन्सान शिक्षा में निपुण होने के बाद स्वयं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाने में सक्षम होता है. शिक्षा इन्सान को बेहतर शक्ति प्रदान करती है. उसका हर क्षेत्र में आत्म मनोबल बढ़ाती है. समाज में गरीमा प्रदान कर सभी की नजरों में शीर्ष पर स्थापित करती है. इन्सान शिक्षा को अपनी मेहनत और लग्न से हासिल करता है. जिस पर कोई दूसरा व्यक्ति अपना हक या अधिकार नहीं जमा सकता, ज्ञान व्यक्ति के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति आभास कराने में सक्षम बनाता है.
प्रगति मिशन संस्था ने समाज में रहने वाले हर तबके के लोगोंके मानसिक एवं शारीरिक विकासके प्रभावों के बारे मेंजागरूक किया है, शैक्षणिक गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन मेंअपनाने के लिए प्ररेणा दी है, सामाजिक विचारधाराओं के बारे में लोगों अवगत कराया है, इन्सान के ह्दय में देश और सामाजिक लोगों में राष्ट्रीयता जगाने की जिम्मेदारी ली है. जो अक्सर एक लोकतांत्रिक और सहभागिता के दृष्टिकोण से कोसों दूरी बनाए हुए है. राज्य सरकार, जिला प्रशासन और सामाजिक लोगों की मदद से संस्था शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही है. प्रगति मिशन समाज में सभी वर्गों को साथ में लेकर निष्पक्ष रूप से कार्य कर रही है.
Bug fixes and experience improvements.