ब्रह्मभट्ट समाज की अपनी सुरक्षित, प्रभावी और उपयोगी सामाजिक मोबाइल एप्प
ब्रह्मभट्ट समाज मोबाइल एप्प- ऐसा प्रयास है जिसका उद्देश्य विश्व समुदाय में बिखरे ब्रह्मभट्ट स्वजातीय लोगो को एक मंच पर लाना है. एप्प में फिलहाल वैवाहिकी से संबंधित फ़ीचर शुरू किए है जिसमे सदस्य संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है औऱ सामाजिक एप्प की श्रेणी में अन्य सभी समाज के एप्प से आगे से आगे है.
ब्रह्मभट्ट समाज मोबाइल एप्प अपडेट में आपको समाज की विस्तृत डायरेक्टरी का फीचर जुड़ चुका है जिसमे आप अपने परिवार के सदस्यों का विवरण डाल पाएंगे और शोक समाचार भी डाल पाएंगे जिनसे समाज के अन्य व्यक्तियों तक आपकी बात चुटकियो में पहुच जाएगी.
एप्प का उद्देश्य सिर्फ ब्रह्मभट्ट समाज को एक मंच पर लाना है और साथ ही ब्रह्मभट्ट समाज के अतीत और उज्ज्वल इतिहास से आज की पीढ़ी को रुबरू करवाना है.ब्रह्मभट्ट समाज मोबाइल एप्प का कोई चार्ज नही है और नही भविष्य में कोई चार्ज लिया जाएगा.
आपके सुझाव आमंत्रित है जिससे इस एप्प के माध्यम से हम ब्रह्मभट्ट समाज को एकीकृत कर पाए |
एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर 'ब्रह्मभट्ट समाज' या 'Brahmbhatt Samaj' लिख कर सर्च करने पर इनस्टॉल बटन दबाना होगा.
जो व्यक्ति राज्यवार एवं जिलेवार एप्प के सामाजिक संयोजक बनना चाहते है, वो अपनी जानकारी brahmbhattmatrimony@gmail.com पर ईमेल कर सकते है.ऐसे सभी संयोजको की विस्तृत जानकारी एप्प में फ़ोटो समेत दी जाएगी.
ब्रह्मभट्ट समाज वैवाहिकी एप्प के माध्यम से आप सैकड़ो स्वजातीय बच्चो के भविष्य के जीवनसाथी ढूंढ़ सकते है | अब तक कई स्वजातीय बधुंओ ने सोशल प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप बना रखे थे जिनके माध्यम से कई बच्चो की प्रोफाइल सोशल प्लेटफॉर्म पर सभी स्वजातीय और गैर स्वजातीय बधुओं तक पहुंच भी रही थी | कई बार कमेंट सेक्शन में ऐसे कमेंट भी आते है जिससे असहजता पैदा हो जाती थी | जाहिर है समाज के बच्चो के सभी व्यक्तिगत एवं पारिवारिक डिटेल्स भी सोशल मीडिया पर अवांछित लोगो तक भी पहुंच रही थी |
इन सभी बातो को ध्यान में रखकर एक वृहद सोच के साथ ब्रह्मभट्ट समाज की एप्प का निर्माण करवाया और ऐसे तथ्यों को एप्प में रखा गया जो सुरक्षा की दृस्टि से अत्यन्त आवश्यक है | जैसे कि इस एप्प के माध्यम से आप कई बच्चे बच्चियों के वैवाहिकी डिटेल्स एक ही लॉगिन के माध्यम से डाल सकते है और जब तक एडमिन उस प्रोफाइल को एक्टिवेट नहीं करता तब तक आपकी प्रोफाइल अन्य लोगो तक नहीं पहुंच पाती हैं |
आप अब गोत्र अनुसार, नाम अनुसार, शहर और राज्यवार कई प्रोफाइल सर्च भी कर सकते है पर फोटो, फ़ोन और एड्रेस की डिटेल्स आपको सामने वाले प्रोफाइल ऑनर की स्वीकृति के बाद ही मिलेंगी |
साथ आपके सुझाव आमंत्रित है जिससे इस एप्प के माध्यम से हम ब्रह्मभट्ट समाज को एकीकृत कर पाए |
कृप्या करके ब्रह्मभट्ट समाज मोबाइल एप्प को
ज्यादा से ज्यादा स्वजातीय बंधुओ को शेयर करिये औऱ अपने बहुमुल्य सुझाव brahmbhattmatrimony@gmail.com पर ईमेल करें.
जय भोले |
ब्रह्मभट्ट समाज की अपनी डायरेक्टरी,वैवाहिकी एवं शोक सन्देश मोबाइल एप्प