हिन्दू पुत्र एक राष्ट्रवादी विचारधारा है। हमें हिन्दू संस्कृति से संबंधित जितने भी ऐसे संगठन हैं, जिन्हे सनातन संस्कृति से सुसज्जित हिन्दुस्तान बनाने की अभिलाषा है। जिन्हें अपने पूर्वजों की प्रतिष्ठा व उनके सम्मान का स्मरण है और उस नाते जो संघर्षरत है पारस्परिक पारस्परिक संपर्क स्थापित कर ताकि हम सभी हिन्दू राष्ट्रवाद को सामूहिक बल प्रदान कर सकें। इसलिए इस हिन्दू पुत्र विचार का शंखनाद किया गया है। हिंदू पुत्र को संगठन ना समझकर हिंदू पुत्र को एक संबोधन समझा जा सकता है। हम सभी हिंदू सहोदर हैं, हमें इसका ख्याल रहे। हम इसके बनने का सफर प्रयास को अग्रसर रहें हैं।
इसके सभी कार्य उद्देश्य राष्ट्र उत्थान और भारतीय सनातन संस्कृति की विरासत बचाने का प्रयास ही हैं। इसका कोई भी कदम भारत की संवैधानिक सीमा और उसकी अक्षुण्ता को नजरअंदाज करने की इजाजत नहीं देता। इस संगठन में जो इन संकल्पों को नहीं मानेगा और असंवैधानिक कदम उठायेगा तो उसके प्रतिफल का वह खुद जबावदेह होगा संगठन अपने विचार से कोई समझौता नहीं करेगा और अपने सच्चे सिपाहियों के प्रति सदा उत्तरदायी रहने का वचन देता है
Kết nối với chúng tôi trên Facebook
https://www.facebook.com/bhagvaveer/
Android 13 Support