भीलवाड़ा नागरिकों के लिए नगर परिषद लाया है एक विशेष सुविधा. अब भीलवाड़ा के नागरिक अपनी समस्या को दर्ज कर सकते है नगर परिषद की कंप्लेन एप्प के द्वारा. समस्या का समाधान सीधे नगर परिषद के विभाग में पहुँचाया जायेगा, जिस पर अति शीघ्र समाधान अब नागरिकों को प्राप्त होगा. आप अपनी समस्या इन पांच विभागों में दर्ज कर सकते है: 1. सफाई विभाग 2. निर्माण विभाग 3.फायर विभाग 4.बिजली विभाग एवं 5.उद्यान विभाग.