Ram Vishal Dev
Chủ tịch Quốc hội Thanh niên, Haridwar vực bầu cử
राम विशाल देव - हरिद्वार, उत्तराखण्ड
जीवन परिचय
राम विशाल देव का जन्म 20 मई 1984 को अविभाजित उत्तर प्रदेश के ग्राम दिवालहेड़ी जनपद सहारनपुर के मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था. मात्र 9 वर्ष की अल्पायु में पिता श्री रमेश चन्द जी का स्वर्गवास हो गया था. पिता श्री बहुत ही दयालु व उदारवादी व्यक्ति थे जो हमेशा जरूरतमंद लोगो की मदद करते थे इसी वजह से क्षेत्र में उनकी पहचान थी. पिता श्री का सपना था कि राम विशाल देव बड़ा होकर डॉक्टर या वकील बने और गरीबो की सेवा करे. लेकिन उनकी अकस्मात् मृत्यु के पश्चात् इन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की और राजनीती को समाजसेवा का माध्यम चुना. 2001 में इन्होंने हरिद्वार को अपना कर्मस्थल बनाया और तब से लेकर आजतक कांग्रेस के आदर्शवादी सिद्धान्तों के साथ "जनसेवा" के कार्य कर रहे है. जिन्हें आमजन के द्वारा काफी सराहा जा रहा है.
राजनितिक परिचय
यूँ तो आठवीं कक्षा की पढाई के दौरान ही राम विशाल देव ने अपने गांव में "जनसेवा संघ" संगठन बनाकर अपनी समाजसेवा की मनसा जाहिर कर दी थी. पढाई के साथ साथ स्कूल व गांव की समस्याओ को उठाना शुरू किया. जिससे गांव में उनकी सराहना होने लगी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2002 में हरिद्वार में आर्यावर्त युवा सेना 2006 में सिडकुल श्रमिको के हितों की रक्षा मजदूर क्रान्ति दल, 2011 में उत्तराखण्ड युथ फोरम, 2012 में सत्यमेव जयते ट्रस्ट बनाकर अपनी 27 बीघा जमीन परोपकारहित में दान दी. 2003 में कांग्रेस के फ्रंटल संगठन एनएसयूआई से जुड़े 2005 में इंटक में रहकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरो की लड़ाई लड़ते हुये 2007 में किसान कांग्रेस में कार्य किया. 2008 में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बनकर कई बड़े कार्यक्रम व आंदोलन चलाये. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से लोकसभा प्रत्यासी श्री हरीश रावत जी के पिरान कलियर विधानसभा के प्रभारी रहे और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पुरे जनपद में युवाओ को कांग्रेस के साथ जोड़ने में अग्रणीय भूमिका निभाई. 2002, 2007, 2012 के उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावो में जिम्मेदारी निभाई. 2011 में कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य किया. 2013 में युवा कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष भारी मतों से निर्वाचित हुए और तब से लेकर आजतक उन्होंने अनेको छोटे बड़े अभियान, कार्यक्रम, आन्दोलन चलकर हरिद्वार युवा कांग्रेस को नई धार दी. राजनितिक व सामाजिक क्षेत्र में जनसेवा करते हुए आज उन्होंने अपने आपको एक पहचान के रूप में स्थापित किया है. उनके साथ आज समर्थको की एक बड़ी जमात खड़ी है. आगामी 2017 के चुनाव में 26 भेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस के अनुशासित सिपाही के रूप में तैयारी कर रहे है.
सामाजिक कार्य
* गंगा सफाई अभियान.
* शिक्षा जन जागरण अभियान.
* हजारो बेरोजगार युवाओ को सिडकुल उद्योगों में रोजगार.
* योग प्रशिक्षण शिविर
* मेडिकल चिकित्सा कैम्प
* बाढ़ राहत कार्य
* धार्मिक व सामाजिक कार्यो में सहयोग व भागीदारी.
* जरुरतमन्द लोगो को सहयोग. आदि बहुत सारे कार्य है.
Địa chỉ nhà
Địa chỉ văn phòng:
15-Road, Dharamshala, gần Jamuna Palace, Haridwar, Pin- 249.401 (Uttarakhand)
Địa chỉ nhà
B-7, Ganga Nagri, Shivalic Nagar,
Bahadarabad, Haridwar
Liên hệ với No.
Helpline số 9696 619 619
Misscall số 9696 019 019
Whatsapp số 9696 019 019
Add New Feature Find ATM Near by You