नर्मदा भारत के मध्यभाग में पूरब से पश्चिम की ओर बहने वाली मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में बहने वाली एक प्रमुख नदी है, जो गंगा के समान पूजनीय है. महाकाल पर्वत के अमरकण्टक शिखर से नर्मदा नदी की उत्पत्ति हुई है. नर्मदा सर्वत्र पुण्यमयी नदी बताई गई है तथा इसके उद्भव से लेकर संगम तक दस करोड़ तीर्थ हैं.
पुण्या कनखले गंगा कुरुक्षेत्रे सरस्वती.
ग्रामे वा यदि वारण्ये पुण्या सर्वत्र नर्मदा.
नर्मदा संगम यावद् यावच्चामरकण्टकम्.
तत्रान्तरे महाराज तीर्थकोट्यो दश स्थिता:.