मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में समस्या रही है, चाहे वो समस्या अच्छी कोचिंग उपलब्ध न होने की हो या फिर वो उतनी फीस देने में असमर्थ रहते हैं या फिर कोचिंग के टाइम टेबल से उनका टाइम टेबल मैच नही कर पता (खासकर महिलाओं में) | इसी वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े शहरों का बोलबाला रहा है |
इन्हीं सारी समस्याओं को दूर करने के लिए nghiêm Vyapam online Coaching की स्थापना की गयी जिसमे MPPSC और व्यापम की सभी परीक्षाओं की तैयारी बेस्ट शिक्षकों द्वारा बहुत ही इनोवेटिव तरीके से करायी जाती है जिससे आपको पढाई में मजा आता है, हमारा लक्ष्य केवल पढाना नही है बल्कि इस तरह से पढाना है की उस विषय में आपकी रूचि बढे और आप उसको और जानने के लिए मोटीवेट हों
साथ ही आपको हाई क्वालिटी नोट्स उपलब्ध कराये जाते हैं जिनको पढके आपको कुछ और पढने की जरूरत नहीं होगी | इसकी सबसे खास बात यह है की आप कहीं भी कभी भी अपने सुविधानुसार पढाई कर सकते हैं |
ये हमारा विश्वास है की आज आप किसी भी लेवल में हों लेकिन कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप टॉपर की रैंक में होंगे |
Performance Improvements
UI & bug fixes.