अनिल त्रिपाठी
विधानसभा -312 मेंहदावल जनपद संत कबीर नगर, उत्तरप्रदेश
व्यक्तिगत विवरण
अनिल त्रिपाठी जी का जन्म 12 जून 1965 को स्व. दयाशंकर त्रिपाठी के घर गांव करमा कला, तहसील मेहंदावल, संत कबीर नगर जनपद में हुआ. इनकी माताजी का नाम श्रीमती लीलादेवी जी है. स्कुली शिक्षा के बाद इन्होने सिविल इंजिनियरिंग का डिप्लोमा किया है. उन्होने 2012 के विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मेहंदावल विधानसभा से चुनाव लड़ा.
सामाजिक जीवन
श्रीमान अनिल त्रिपाठी जी शुरू से ही क्षेत्र की जनता से जुडे सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहे है. इनका उद्देश्य स्थानीय लोगों को बेहतर जीवनस्तर उपलब्ध करवाना है जिसके लिए श्री अनिल त्रिपाठी जी लगातार प्रयासरत है. त्रिपाठी जी प्रतिवर्ष चार मेडिकल कैंपों के जरिए क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते है. इसके अलावा गरीब तबके की कन्याओं की शादी, बच्चों की शिक्षा में सहयोग, गरीबों में कंबल वितरण का कार्य, सामाजिक अंधविश्वासो और रूढीयों के निवारण के लिए कार्य जैसे अनेक सामाजिक भागिदारी के कार्य करते रहे है.
राजनैतिक विवरण-
श्रीमान अनिल त्रिपाठी जी अपने गृहक्षेत्र विधानसभा मेंहदावल में समाज सेवा के माध्यम से राजनितिक कार्य में पिछले 12 सालों से सक्रियता से कार्यरत है. 2007 के आम चुनाव में निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर उन्होने करीब 12 हजार मत प्राप्त कियें. 2012 के आम चुनाव में उन्होने पीस पार्टी के प्रत्याशी के रुप में करीब 40 हजार मत प्राप्त किये. इस बार श्रीमान अनिल त्रिपाठी जी बहुजन समाज पार्टी की और से मैदान में है. इनका विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपनी सेवा का अवसर जरूर प्रदान करेंगी.
संगठनों का विवरण-
1. प्रबंध न्यासी- भव्या भारती ट्रस्ट
2. प्रबंधक- सेंट्रल हिंदू स्कूल गोरखपुर
3. उपप्रबंधक- श्री बाल गंगाधर तिलक महिला विधालय, संत कबीर नगर
4. मुख्य संरक्षक- गोरखपुर क्रिकेट संघ
5. अध्यक्ष- जिला कुश्ती संघ, संत कबीरनगर
6. उपाध्यक्ष- उत्तरप्रदेश कुश्ती संघ
7. अध्यक्ष- राष्ट्रीय विकास संघ
8. प्रबंध भागीदार- भव्या कॉलोनाइजर्स, गोरखपुर
पता:
ग्राम- कर्मा कलां, पोस्ट- कर्मा कलां, पुलिस स्टेशन - बखीरा, तहसील- मेंहदावल, संत कबीर नगर जनपद
मोबाइल न. - +91 96 96 96 06 20
व्हाट्सएप्प न. - +91 96 96 96 06 40
ई मेल.
info@aniltripathi.in
aniltripathi9415210316@gmail.com
Add New Feature Find ATM near you