TV24 cổng thông tin trực एक ऐसा मंच है जहां पाएंगे कहानियां हाशिये पर पड़े लोगों की. समाज से कटे उन लोगों के संघर्षो के किस्से जो हक़ के लिए सड़कों पर हैं. अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी और समाज के दबे-कुचले, पिछड़े तमाम समुदायों की जिसे समाज की मुख्यधारा से बाहर करने की कोशिश की जाती रही है. यहां आप उनसे मिलेंगे जो सुविधाओं के अभाव में लीक से हटकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. जो न केवल सफलता की नई इबारत लिखने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि हक़ के लिए समाज और सरकार से टक्कर ले जीत जाने का हौसला भी रखते हैं.
Enter or paste your release notes for here thanks