यह एप्लीकेशन स्वयं चयनित और कार्यरत सूचना सहायकों और डी ओ आई टी प्रोग्रामरों के अनुभवों और मार्ग दर्शन में तैयार की गई है | इस एप्लीकेशन का उद्देश्य परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को कम समय मे बेहतर परीक्षा सामग्री प्रदान करवाना एवम् निश्चित सफलता के लिए मार्ग दर्शन करना है | इस एप्लीकेशन मे सूचना सहायक 2018 परीक्षा के पाठ्यक्रम के सभी विषयों को रखा गया है | यदि विद्यार्थी दृढ निश्चय करके नियमत रूप से इस एप्लीकेशन की सहायता से पढ़ें और अभ्यास करें तो निश्चित ही अपने लक्ष्य में सफल होंगे |
* This application contains user friendly notes for Informatic assistant 2018. Regularly the contents will be updated.
* Minor Bug Fixed