Bhairav Stotra Toliyasar Bhairav đền Nath ở Ấn Độ
श्री भैरवनाथ मंदिर तोलियासर धाम व तोलियासर कांकड़ धाम परिचय श्री तोलियासर भैरवनाथ जी जा मंदिर भारत देश के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के अंतर्गत श्री डूंगरगढ़ तहसिल में तोलियासर ग्राम जिसे भैरव भक्त श्री तोलियासर जी भी कहते हैं में स्थित है श्री भैरवनाथ का अद्भुत मनोरम व विशाल धाम जहां सम्पूर्ण भारत से भैरव भक्त श्री बाबा भैरव नाथ के दर्शन कर अपनी कामना पूर्ति की अर्जी लगते ैं, सभी भक्तों का विश्वास है कि यहां श्री भैरव नाथ स्वयं विराजकर दूर दराज से आये हुए भक्तों का दैहिक, दैविक व भौतिक कष्ट पल भर में हर कर जीवन मंगलमय एवम खुशहाल बनाते हैं.
यहां बाबा के भक्तों के घर हुए सभी शुभ कार्यों से पहले व बाद में प्रभु श्री भैरव नाथ को पूजा करके मनाने की प्रथा है जिससे श्री भैरवनाथ खुश होकर सब कार्यो को निर्विघ्न पूरा करते हैं.
यहां श्री भैरव नाथ की कृपा से दूर दराज से आये हुए भक्तों के रात्रि विश्राम करने की रहने सोने व नहाने की उत्तम व मुफ्त व्यवस्था है जो कि श्री भैरवनाथ के मंदिर से सटे से भैरव नाथ गेस्ट हाउस में है.
वैसे तो बाबा का मंदिर आने जाने वाले यात्रियों के लिए 24 घंटे खुला रहता है पर दर्शनार्थ बाबा का मंदिर शर्दियों में सुबह 6 बजे व गर्मियों में सुबह 5 बजे खुलता है और शाम को क्रमशः 09:30 बजे व 10 बजे मंगल होता है.
वहीं श्री भैरव नाथ का मंदिर जिसे श्री कांकड़ दरबार भी कहते हैं जोकि श्री मुख्य मंदिर से 2 किलोमीटर श्री डूंगरगढ़ की तरफ स्थित है वहां पर भी श्री भैरव नाथ को धोक लगाने का विधान है, शास्त्रानुसार श्री भैरव नाथ का दूसरा नाम क्षेत्रपाल है यानी उस स्थान के रखवाले जहां ओर हमे पूजा जप तप आदि करने जाना है, इसलिए श्री भैरव नाथ की कांकड़ मंदिर में धोक लगा कर हमसे जाने अनजाने में हुई भूल के किये ्षमा मांगने का विधान है कहते हैं कि कांकड़ में धोक लगा क्षमा मांगने पर श्री भैरव नाथ खुश होकर साधक की सारी गलतियां माफ कर जीवन में खुशियां प्रदान करते हैं.
श्री प्रभु के इस दरबार में भी यात्रियों के लिए रुकने की उत्तम व मुफ्त व्यवस्था है.
श्री भीराव नाथ का यह दरबार शर्दियों में सुबह 6:30 बजे व गर्मियों में 5:30 बजे व रात में 8:00 बजे व 9:30 बजे कपाट मंगल होते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए बाबा के दरबार में संपर्क किया जा सकता है.
पुजारी श्री प्रदीप कुमार 09680348821
पुजारी श्री बजरंग लाल 07073714934
पुजारी श्री अशोक कुमार 09602955468
से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.